शासकीय हाई स्कूल परसवाड़ा में 64 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण | Shaskiya high school paraswada main 64 jaruratmand bachcho ko stationary kit

शासकीय हाई स्कूल परसवाड़ा में 64 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण

शासकीय हाई स्कूल परसवाड़ा में 64 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - शासकीय हाई स्कूल चालीसबोड़ी विकासखंड परसवाड़ा में 64 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय समाज सेवक आदरणीय श्री धनलाल उइके जी, प्रिंसिपल महोदय श्री पी.के अंगुरे जी ,(समस्त स्टाफ) श्री रामप्रसाद कोहरे जी नेगिश वैद्य जी दानदाता श्रीमति स्वाती कपिल पशिने,श्रीमति कल्याणी रविन्द्र रहेले,श्रीमति संगीता मनोज नागमोने,श्रीमति प्रिती प्रकाश निमजे,श्रीमति स्नेहा वैभव सेवले,श्रीमति प्रेमलता पुनीत गंगबोईर जी के द्वारा किया गया, साथ ही साथ आदर्श दानपात्र सेवा समिति के सदस्यों, शिक्षकों, बच्चो, समाज सेवको द्वारा फलदार एवं औषधि पौधों का वृक्षारोपण किया गया एवं  बच्चों उज्जवल भविष्य से संबंधित चर्चा परिचर्चा की गई।

हमारा उद्देश्य इन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना, साथ ही  लगनशीलता व नैतिकता का भाव विकसित करना हैं । क्योंकि शिक्षा बिना सब कुछ अधूरा है।

शासकीय हाई स्कूल परसवाड़ा में 64 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण

बच्चें पढ़-लिखकर शिक्षा के माध्यम से उचित निर्णय लेकर एक अच्छे इंसान बन सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

बच्चों के अंदर मानवता विचारधारा की ज्योत जगाना ही हमारा लक्ष्य है एवं शिक्षा के माध्यम से उन्हें जागृत करना ताकि वह आने वाले समय में किसी जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके

शिक्षा के द्वारा हम अपने पूर्वानुभव व पूर्व ज्ञान के द्वारा, वर्तमान में आने वाली समस्या का समाधान एक नए विचार से करते हैं। यह गुण सभी में विकसित हो इस भाव से निरंतर अपने कार्यों में प्रगतिशील बने रहें।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति मध्य प्रदेश के सभी सदस्यों दानदाताओं एवं योद्धाओं का हृदय से आभार करते हैं।

अगर आपको आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश की छोटी सी पहल पसंद आ रही हो तो हमसे जुड़ने एवं सहयोग के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 9644444159

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News