मुख्यमंत्री श्री चौहान का 23 अगस्त को नेपानगर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी) - नेपानगर में 23 अगस्त, 2022 को नेपा लिमिटेड के नवीन संयंत्रों सहित अन्य कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्य समारोह कार्यक्रम नेपानगर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
इसी श्रृंखला में आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने अंबाड़ा में तैयार किये जा रहे हैलीपेड तथा नेपानगर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौंपे गये है वे अपने-अपने कार्यो का संपादन बेहतर रूप से करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने कार्यक्रम में पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, मंच, टेंट, साउंड, बैठक व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की तथा चर्चा की। बैठक में नेपा मिल के सीएमडी श्री सौरभ देव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, उपसंचालक उद्यानीकि श्री आर.एन.एस.तोमर, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री ए.एस.भट्नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर श्री राजेश मिश्रा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*