क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमंग सिंघार के द्वारा टांडा क्षेत्र में गणेश जी की 201 प्रतिमा का वितरण हुआ | Shetr ke lokpriy vidhayak umag singhar ke dvara tanda shetr main ganesh ji ki 201 pratima ka vitran hua

क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमंग सिंघार के द्वारा टांडा क्षेत्र में गणेश जी की 201 प्रतिमा का वितरण हुआ

क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमंग सिंघार के द्वारा टांडा क्षेत्र में गणेश जी की 201 प्रतिमा का वितरण हुआ

टांडा (यश राठौड़) - गणेश चतुर्थी के पूर्व प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी टांडा क्षेत्र मे इस पर्व को बहुत ही हर्ष के साथ मनाते है,एवं इस पर्व मे लोगो की आस्था का सम्मान बढ़ाने के लिए क्षेत्र के लाडले एवं लोकप्रिय विधायक उमंग सिंघार हर वर्ष एक बहुत ही अच्छा कार्य करते है विधायक जी गणेश चतुर्थी के पूर्व पूरी गंधवानी विधानसभा गणेश जी प्रतिमा का निःशुल्क वितरण करते है,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक उमंग सिंघार ने टांडा क्षेत्र मे आकर हर गांव की बनी गणेश समितिओ आपने हाथ से मूर्ति प्रदान की, सर्वप्रथम विधायक श्री सिंघार टांडा  डाक बगला पर. पहुचे जहाँ से पुरे ग्राम. मे चल समारोह निकलने के पश्चात नर्सिंह मंदिर मे पंहुचा जिसके बाद नरसिंह मंदिर पुजारी घनश्यामजी शर्मा के द्वारा विधायक जी से गणेश जी की. विधिवत पूजा अर्चना करवाई गई इस वर्ष टांडा क्षेत्र मे. मा उमंग जी सिंघार के द्वारा 201 गणेश जी की प्रतिमा बाटी गई,विधायक जी के इस कार्य की हार जगह प्रशंशा हों रही है मूर्ति वितरण के दौरान विधायक जी से क्षेत्र की जनता को सम्बोधित भी किया एवं कहा की गणेश चतुर्थी से लेकर आनंदचौदस तक गणेश जी की अच्छे से, सुख शांति से आपने क्षेत्र के. विकास के लिए पूजा अर्चना करे, सभी धर्मो का सम्मान करे,सम्बोधन के बाद ग्राम मकुन्दपुरा के छात्र राहुल मंडलोई द्वारा विधायक जी का अपने हाथो से पेन्सिल की सहायता से मात्र 24 घंटे मे चित्र बना कर प्रस्तुत किया, मा विधायक जि ने प्रोत्साहन राशि स्वरूप राहुल मंडलोई को 11000/- रुपए देने की घोषणा की इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्रता जोशी, गंधवानी ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल बरनाल, जिला पंचायत सदस्य मुकाम अलावा, एवं कमला धरवे, युवा कांग्रेस गंधवानी विधानसभा अध्यक्ष करमसिंह मेहड़ा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बायसिंह मंडलोई,विधायक प्रतिनिधि सुनील राठौड़, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक माझी, संदीप अगरवाल, क्षेत्र के सरपंच- सरपंच प्रतिनिधि लक्की ठाकुर,  गमरसिंह पटेल बाकि, रोशन डोड़वे गांतला, सोहन डावर नरवाली,वेरसिंह अलावा घोर, विक्रम सेंगर गेटा, भारत मिनवा झाई, ठाकुरसिंह ककड़कोआ, छितू मचार खनिम्बा, रानी दामेश जमरा बरदा, जनपद सदस्य जगन भाबर, नूरसिंह जमरा, जिला महासचिव दिलीप मेहड़ा, एवं ग्राम टांडा से उमेश राठौड़, सागर पिपलाज, प्रिंस ठाकुर, भूपेंद्र म्ंडलोई, भूपेंद्र राठौड़, कान्हा राठौड़, कमलेश कपूरवल,प्रियेश ठाकुर, मुकेश राठौड़,अनमोल राठौड़ आदि मौजूद थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News