18 हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा लेकर बुलेट पर करने निकले हरिकेश द्विवेदी | 18 hazar km ki taranga yatra pekar bullet pr krne nikle harikesh dvivedi

18 हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा लेकर बुलेट पर करने निकले हरिकेश द्विवेदी

भ्रष्टाचार के खिलाफ कई राज्यों में जाकर करेगे जनता को जागरूक

18 हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा लेकर बुलेट पर करने निकले हरिकेश द्विवेदी

भोपाल: जी हां स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हरिकेश द्विवेदी ने हाल ही में बुलेट से भारत भ्रमण की ठानी है। कुछ कामगाजी सामान के साथ हरिकेश 18 हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा अकेले लेकर निकल चुके है। उन्होंने बताया की देश में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार काफी तेजी से फैल रहा है। भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है और इसलिए इस बात से हताहत हरिकेश अब अपनी इस मुहिम के साथ निकल चुके है। इसके लिए उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से यात्रा प्रारंभ की है और अब वह देश के तमाम राज्यों से होते हुए करीब 18 हजार किलोमीटर का सफर तय करने निकल पड़ें है। 

18 हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा लेकर बुलेट पर करने निकले हरिकेश द्विवेदी

सिर्फ एक वक्त का भोजन भंडारे , लंगर या सहयोगियों के घर करेंगे और जारी रहेगा सफर। 

हरिकेश ने बताया की इस दौरान वो सिर्फ एक वक्त का भोजन करेंगे वह भी भंडारे लंगर या फिर किसी सहयोगी के घर । साथ ही तमाम जगह तिरंगा यात्रा के दौरान वो भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश देते हुए देश की जनता को जागरूक करने का काम करेंगे। रात्रि विश्राम धर्मशालाओं या आश्रमों में करेंगे। 

फिलहाल अकेले निकले है , अबकी बार कारवां साथ होगा : हरिकेश द्विवेदी 

बातचीत में बताया की इस मुहिम में आज वो अकेले है किंतु जल्द ही एक बड़ा कारवां उनके साथ होगा । इस यात्रा का संदेश देश भर में पीथमपुर शहर के नाम से जायेगा और शहर के सैकड़ों युवकों के साथ अगली बार तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News