आजाद भारत और 15 अगस्त, ये दो शब्द और एक तारीख सुनकर मन को कितना सुकून मिलता है | Azad bharat or 15 august

आजाद भारत और 15 अगस्त, ये दो शब्द और एक तारीख सुनकर मन को कितना सुकून मिलता है

आजाद भारत और 15 अगस्त, ये दो शब्द और एक तारीख सुनकर मन को कितना सुकून मिलता है

टांडा (यश राठौड़) - आजाद भारत और 15 अगस्त, ये दो शब्द और एक तारीख सुनकर मन को कितना सुकून मिलता है ! हमारा अपना ऐसा भारत जहां हर धड़कन आजाद है और हर सांस में देश राग गूंजता हो। आज 75 बरस पूरे हो गए तो आजादी का ये पुर-सुकून अहसास हम सबके कंधों पर नई जिम्मेदारियां भी ले आया है। 2022 का ये साल एक तरह से आजाद भारत की और हमारी आजादी की भी परीक्षा का साल है।  ग्राम पंचायत टांडा मैं 15 अगस्त का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया।सभी स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। सभी स्कूलों से रैली प्रारंभ हुई एवं ग्राम पंचायत परागण पहुँची टांडा सरपंच श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ।

भारत माता की जयकारों से पूरा ग्राउंड गुंजायमान हो उठा। उसके पश्चात ग्राम पंचायत टांडा में बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई  कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर उप सरपंच श्री सोनिया बघेल  समस्त पंच एवं समस्त पत्रकार एवं गांव के सभी वरिष्ठ उपस्थित थे। सरपंच महोदय एवं उपसरपंच महोदय द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिया गया एवं कक्षा 12वी  में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच महोदय द्वारा टेबलेट फोन दिया जाएगा। सरपंच महोदय द्वारा ग्राम वासियों से अपील की गई की कोई भी पॉलिथीन वन यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करें एवं गांव को स्वच्छ बनाए रखें।   ग्राम टांडा के भारत माता मंदिर अंबेडकर कॉलोनी में उप सरपंच सोहन बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments