उद्योग मंत्री श्री दत्तीगांव ने किया सघन दौरा
राजगढ़ (कैलाश पटेल) - उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगाँव ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सरदारपुर विधानसभा का सघन दौरा किया।भाजपा नेता निलेश सोनी ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजु बाई पप्पू गामड़ के समर्थन में सघन दौरा कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियो के समर्थन में मतदान की अपील की।
आपके साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 सहप्रभारी डॉ श्री बलबहादुरसिंह राठौर,वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्रसिंहजी छडावद,मंडल अध्यक्ष मदन चोयल,वरिष्ठ भाजपा नेता पानुसिंह मावी,भुराजी भगत,झितरा पटेल,बाबुलालजी चौधरी,पप्पू गामड़,मुन्ना मारू,कैलाश मारू,सुमित अमलियार सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री दत्तीगांव ने गाँवो का दौरा कर जगह जगह कार्यकर्ताओ व नेताओ से संपर्क किया।ग्रामीणों से मुलाकात की।ग्रामीणों में उद्योग मंत्री श्री दत्तीगांवजी के आगमन को लेकर उत्साह देखा गया।ज्ञात है कि उद्योग मंत्री श्री दत्तीगांव का गृह क्षेत्र होने व आमजन से परिवार जैसे संबंध होने के कारण ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।गाँवो में भव्य स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री ने कहाँ की मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजय बनाए।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*