जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में दहसत, ग्राम विजय सागर की घटना | Jungle se nikalkar rihayshi ilako main pahucha bhalu

जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में दहसत, ग्राम विजय सागर की घटना

जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में दहसत, ग्राम विजय सागर की घटना

दमोह (अरविंद जैन) - जनपद क्षेत्र जबेरा से सटे सिंगौरगढ़ के जंगल में जंगली जानवर बहुतायत में हैं और यह जंगली जानवर कई बार रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम विजय सागर में बुधवार रात सामने आया जहां एक जंगली भालू गांव के अंदर पहुंच गया। जैसे ही ग्रामीणों को भालू के होने की जानकारी लगी वह भीड़ के रूप में भालू के पीछे पड़ गये, भालू डरकर वहीं एक पेड़ पर जाकर बैठ गया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने पेड को चारों तरफ से घेर लिया।  घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर आश्रय उपाध्याय, डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी ,राजेंद्र परिहार,देवेंद्र बुंदेला,सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को पेड़ से दूर किया। वन विभाग की टीम ने पेड़ पर एक सीढी लगा दी और वहां से दूर हो गये। यह जंगली भालू रात्रि में सीढी के सहारे पेड़ से उतर कर जंगल में भाग गया। भालू के जंगल में जाते ही वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू, ग्रामीणों में दहसत, ग्राम विजय सागर की घटना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post