तृतीय चरण में 3 विकासखंड में चुनाव बालाघाट बिरसा लालबर्रा में हुआ मतदान | Tratiya charan main 3 vikaskhand main chunav balaghat birsa lalbarra main matdan

तृतीय चरण में 3 विकासखंड में चुनाव बालाघाट बिरसा लालबर्रा में हुआ मतदान

तृतीय चरण में 3 विकासखंड में चुनाव बालाघाट बिरसा लालबर्रा में हुआ मतदान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - तृतीय चरण में जिले के 03 विकासखंडों के ग्रामों में 08 जुलाई को मतदान हुआ ।

तृतीय चरण में 3 विकासखंड में चुनाव बालाघाट बिरसा लालबर्रा में हुआ मतदान

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान हुआ । काफी उत्साह के साथ लोगों ने मतदान किया। सुबह से लंबी कतारें देखी गई। लोगों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह से ही काफी लोग कतार लगाकर मतदान करते नजर आए। एवं इसमें  महिलाओं में बढ़-चढ़कर मतदान करने संकल्प लिया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post