तेज रफ्तार ट्रैक्टर खाई से नीचे गिरा
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - तेज रफ्तार ट्रैक्टर खाई से नीचे गिरा। एक युवक की मौत। तामिया के लखन बाबा गुलाई के पास आज दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर तामिया से पिपरिया मार्ग पर जा रहा था जो कि लखन बाबा की गोलाई के पास अनियंत्रित होकर। खाई में गिर गया जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर चालक पिपरिया निवासी बताया जा रहा है तामिया के समाजसेवी अजय सर्विया ने दी मिसाल मृतक युवक की जेब से निकले ₹43850 रुपए जो कि मानवता की मिसाल पेश करते हुए अजय सरवैया ने तामिया पुलिस को सौंपा। जो कि तामिया से पिपरिया जा रहा था अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से खाई में गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई तामिया हंड्रेड डायल पायलट मोंटू डेहरिया व आरक्षक कृष्ण कन्हैया ओर तामिया पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर तामिया बीएमओ विजय सिंह भी पहुंचे। तामिया पुलिस मामले की जांच में जुटी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*