राष्ट्री संत आचार्य श्री विश्वरतन सागर सुरेश्वर जी म. सा.
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में गुरूदेव की असीम कृपा भक्तो का सैलाब , पंजाबी कलाकारों की तिरंगे के सम्मान में प्रस्तुति, निमाड़ का प्रसिद्ध आदिवासी कलाकारों का नृत्य, ढोलो की मदमस्त आवाज , बैंड पर भक्ति गीतो पर थिरकते भक्त, नव्वाणु तपस्वी रथों पर पंच रत्न की तरह दैदीप्यमान हो रहे थे | मालवा के नन्दन कोटि कोटि वंदन के नारो के साथ गुरू नवरत्न शिष्य राष्ट्र संत आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी म. सा. बाल मुनियों के साथ चिलचिलाती धूप में नंगे पैर चल रहे थे | तभी गुरु भक्त काटन का थान लेकर आये, चरण उस पर से गुजरे, ऐसा था भक्ति का आनन्दमय माहौल | भाजपा नगर मंडल द्वारा एवं कई जगह चल समारोह का स्वागत किया गया | तप अनुमोदना समारोह में नव्वाणु तप करने वाले बाल तपस्वियों का श्रीसंघ मनावर द्वारा बहुमान किया गया | भंडारी परिवार के जैनम, जयति, लब्धि, मति और श्रीमती वर्षा अभिषेक भंडारी का भी संघ द्वारा अभिनंदन किया गया | सभा में सर्वप्रथम गुरुदेव ने मंगलाचरण श्रवण करवाया | आचार्य श्री ने मनावर श्रीसंघ व नगर के लोगो सरल हृदय गुरु भक्त बताया | आपने नगर के श्रावक-श्राविकाओं को भी भविष्य में नव्वाणु यात्रा करने व करवाने के लिए प्रेरणा दी | स्वागत गीत श्रीमती सपना भंडारी ने एवं रमेशचंद्र खटोड़, प्रवीण ओरा, मोनिता सालेचा ने भी अनुमोदना में अपने भाव रखे | विगत रात्रि में "एक शाम गिरिराज के नाम " में मशहूर गायक विपीन पोरवाल और अदिति कोठारी ने अपने मधूर गीतो से मध्य रात्रि तक वातावरण को भक्तिमय कर दिया | तप महोत्सव का आयोजन पुष्पाजी सचिन अभिषेक सुभाषजी भंडारी परिवार ने किया | उपरोक्त कार्यक्रम नगर सांसद प्रतिनिधी हैमंत खटोड, डाँ अशवीन ओसवाल (मक्सी )व सुमित खटोड , संतोष काकरेचा,मनोहर ओरा,प्रविण ओरा, लोकेश काकरेचा,शेषमल (नाना काकाजी )खटोड ,अंतीम खटोड, शांतीलाल फुलेरा, राजैश काकरेचा वआसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | उक्त जानकारी नवरत्न परिवार के अध्यक्ष आकेश नवलखा ने दी ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*