मालिक एवं कर्मचारी के रिश्ते कि मिसाल बने अतुल पटेल | Malik evam karmchari ke rishte ki misaal bane atul patel

मालिक एवं कर्मचारी के रिश्ते कि मिसाल बने अतुल पटेल

मालिक एवं कर्मचारी के रिश्ते कि मिसाल बने अतुल पटेल

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 में रुचि ट्रेडर्स के नाम से पार्षद अतुल पटेल की सीमेंट की  दुकान है ।दुकान पर रमेश बामनिया 13 सालों से कार्य कर रहा है। रमेश को मुंह में छाले की वजह से परेशानी हो रही थी ।इस परेशानी को रमेश ने अतुल पटेल को बताया । मुझे मुंह में छाले हो गए हैं ।पटेल ने तुरंत उसे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जब रमेश ने डॉक्टर को परेशानी बताई तब उन्होंने जांच लिखी जिसमें पाया की रमेश को स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है ।रमेश को यह बात पता चलते ही पैरों तले जमीन ही खसक गई क्योंकि डॉक्टरों ने उसे दो लाख से ज्यादा का ऑपरेशन का खर्च बता दिया ।रमेश मजदूरी करने वाला एक मामूली सा कर्मचारी था ।रोज दिहाड़ी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। इतना खर्च उठाना उसके लिए मुश्किल था ।ऐसे में उसने अतुल पटेल को सारी बातें साझा की ।पटेल ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए तुरंत उसे अपने खर्च पर इंदौर के सबसे बड़े बॉम्बे हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया।  डॉ निलेश जैन से बात कर इलाज प्रारंभ किया ।डॉ  जैन ने सफल दो सर्जरी कि जिसमें जुबान व गले का ऑपरेशन किया। रमेश बामनिया का स्वास्थ्य सामान्य है और अस्पताल में भर्ती है अतुल पटेल की इस दरियादिली की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है ।वही एक तरफ जब बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बिना किसी कारण निष्कासित कर रही है । दूसरी तरफ एक छोटी सी फर्म के मालिक ने उन्हें कर्मचारी एवं मालिक के बीच का एक अनोखा रिश्ता दिखाया है।

मालिक एवं कर्मचारी के रिश्ते कि मिसाल बने अतुल पटेल

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post