राजपूत धर्मशाला बदनावर में 51000 की राशि भेंट की श्री ठाकुर ने | Rajput dharm shala badnawar main 51000 ki rashi bhent ki shri thakur ne

राजपूत धर्मशाला बदनावर में 51000 की राशि भेंट की श्री ठाकुर ने

राजपूत धर्मशाला बदनावर में 51000 की राशि भेंट की श्री ठाकुर ने

बदनावर (पोपसिंह राठौर) - बदनावर में श्री महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला ने डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में 51000 की राशि भेंट की ।

श्री ठाकुर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और धर्मशाला निर्माण में कोषाध्यक्ष के रूप में सेवा दे रही है ।

उनके द्वारा इस भेट की सहाराना समाज द्वारा की गई ।

श्री ठाकुर हमेशा सेवा भाव से सेवा देते हैं चाहे कोविड का समय हो, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारते दिखते हैं।

यह राशि महाराणा प्रताप जयंती पर मंच पर विराजित उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, बालमुकुंद सिंह गौतम जिला अध्यक्ष कांग्रेस, गिरीश प्रताप सिंह राठौर, ममता शेखावत, आराधना सिंह सोलंकी, अंतर सिंह पवार, भूपेंद्र सिंह जादौन और निर्माण समिति अध्यक्ष पोपसिह राठौर (पप्पी बना ) , निर्माण समिति उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा पंचकवासा को भेंट की।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post