कलेक्टर एवं एसपी ने किया नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण | Collector evam sp ne kiya nirdeshan kendro ka nirikshan

कलेक्टर एवं एसपी ने किया नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण

अंतिम दिवस के पूर्व नामांकन करने हेतु करें प्रचार-प्रसार - कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर एवं एसपी ने किया नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के अंतिम दिवस के पूर्व नामांकन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये तथा संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूर्ण की जाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने नाम निर्देशन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा संबंधित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने नाम निर्देशन केन्द्रों पर नाम निर्देशन संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। निरीक्षण की श्रृंखला में कलेक्टर तथा एसपी ने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, दर्यापुर, बोदरली, फोफनार, बंभाड़ा, चापोरा, डोंगरगांव, शाहपुर नगर पंचायत इत्यादि में नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नाम निर्देशन संबंधी जानकारी निर्धारित समय से वरिष्ठ कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री दीपक चौहान, बुरहानपुर जनपद पंचायत सीईओ सुश्री नीलम रायकवार तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post