बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर एनओसी नही देने पर भेदभाव ओर जाति सूचक शब्द का लगाया आरोप | Bijli vibhag ke kanishth abhiyanta pr noc nhi dene pr bhedbhav or jati suchak shabd ka lagaya arop

बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर एनओसी नही देने पर भेदभाव ओर जाति सूचक शब्द का लगाया आरोप

बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर एनओसी नही देने पर भेदभाव ओर जाति सूचक शब्द का लगाया आरोप

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - खकनार क्षेत्र के ग्राम बसाली के  रुकड़िया पिता चेमलिया को डोईफोड़िया बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवनीत सिंह खनूजा ने पंच के नामांकन नही भरने के लिए एनओसी नही दी तो पंच उम्मीदवार ने भेदभाव ओर

जाति सूचक शब्द आरोप लगाया।

बसाली गांव के रुकड़िया पिता चेमलिया का आरोप है कि गांव के ही एक पंच उम्मीदवार  कैलाश पिता रामचन्द के खेत का बकाया  होने और ओर घर के बिल भरने पर उसे एनओसी दी गई।लेकिन मेरे खेत का कनेक्शन मेरे बाप का है उसका बकाया था और मेरा घर का बिल भरा गया था फिर भी मुझे एनओसी नही दी गई।जिसके कारण में पंच का फार्म नही भर पाया।

उसके बाद पंच उम्मीदवार रुकड़िया पिता चेमलिया खकनार मंडल महामंत्री ओम चौकसे के पास पहुंचा इसके बाद ओम चौकसे ने कलेक्टर को फोन लगाकर जानकारी दी गई।कुछ ग्रामीण बिजली कार्यालय पहुंचे और बिजली कनिष्ठ अभियंता पर जाती सूचक आरोप लगाकर कहा कि एनओसी मांगने पर हमसे आदिवासी होने पर टिप्पणी की।

बाइट-दिनेश चौकसे

ग्रामीण

बाइट-नवनीतसिंह खनूजा

कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post