बाल सिद्ध हनुमान मंदिर में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - गंगा दशहरा के पावन अवसर पर धार रोड सिंचाई कॉलोनी स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान, शनि मंदिर में विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भजन संध्या में एक ओर श्रद्धालु ईश्वर के भजनों में देर रात तक डुबकी लगाते रहे, वही भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने पूजन ,अर्चन के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की।
भजन संध्या का शुभारंभ मंदिर के महंत श्री 108 भरत दास जी त्यागी महाराज और गायक कलाकारों ने भगवान हनुमान और शनि देव का पूजन कर किया । मंदिर के महंत और बाल संत श्री बलराम दास जी महाराज का स्वागत और सम्मान स्वरागिनी गायन ग्रुप के संरक्षक विश्वदीप मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण टीकाराम राय ने दिया। महंत और भक्त मंडली के गोविंद परिहार, आयुष डोडवे, सोनू यादव ,शिवशंकर सोनी, शिवानी डोडवे, प्रीति भंवर, नीतू अत्रे,दीपक, सुदर्शन जैन, रितेश मकवाना, शिवम मुवेल पवन पाटीदार, काऊ बागेश्वर आदि ने भजन गायक कलाकारों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर महंत 108 श्री भरतदास जी त्यागी महाराज ने कहा कि निरंतर साधना करने से कला में दिन प्रतिदिन निखार आता जाता है । बार-बार अभ्यास करने से एक दिन जड़मति भी सुजान हो जाता है। पानी की अविरल धारा निरंतर बहते रहने से एक दिन कंकर भी शंकर हो जाता है। हमें नियमित रूप से साधना करते रहना चाहिए।
इन गायक कलाकारों ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति--बुधवार रात्रि को आयोजित भजन संध्या में स्वरागिनी गायन ग्रुप और यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के संदीप जाजमें ,कैलाश काग,शुभी पाठक, आशा गोयल, आहुति राठौड़, गणेश शिंदे, सुखदेव राठौड़ ,राजा पाठक, राजेश चौहान, विक्रम सोलंकी , कृष्णा नरगेश ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वदीप मिश्रा और जय प्रकाश सेन ने और आभार राजू बजरंगी ने माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*