अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ग्रामीण अंचल के युवाओं में रहा उत्साह
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - मंगलवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग किया, योग साधक प्रशिक्षक, दुर्गा वाहिनी, छात्र-छात्राएं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में बालिकाओं ने योग किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम जमलाय विकासखंड मोहन बड़ोदिया में योग प्रभारी गोरेलाल सूर्यवंशी द्वारा योग करवाया गया। योग में लगभग 50 लोगों ने सहभागिता की योग कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रोजगार सहायक के साथ गांव के वरिष्ठ तेजसिंह राजपूत, रायसिंह मालवीय, श्याम गुर्जर भी योग में सम्मिलित हुए।
प्राथमिक विद्यालय जमलाय से शाला प्रभारी दीप्ति खरे एवं संस्था शिक्षक रामबाबू समोरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्याम विश्वकर्मा, ग्रामीण जन एवं युवा उपस्थित हुए। योग प्रशिक्षक गोरेलाल सूर्यवंशी ने नियमित योग करने की अपील करते हुए बताया कि योग से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से सुंदर तथा शालीन बनकर देश के अच्छे नागरिक का दर्जा प्राप्त करता है। इसलिए प्रतिदिन योग करना अनिवार्य है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*