पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की, आरोपी गिरफ्तार | Police ne 60 liter awedh kachchi sharab japt ki

पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की, आरोपी गिरफ्तार

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शुक्रवार 17 जून को शाजापुर जिले के थाना मोहन बड़ोदिया में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में  अवेध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने  के लिए मुखबिर की सूचना पर निपनिया कंजर डेरे के दिनेश पिता मुंशीलाल कंजर को सिमरोल जोड़ नलखेड़ा रोड पर दो केन अवेध कच्ची शराब मात्रा लगभग 60 लीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी दिनेश को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, उप निरीक्षक आरसीयादव, प्रधान आरक्षक रामपाल सिंह, आरक्षक संदीप यादव, अनिल सेन, दिनेश सुरावत, देवराज दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि अवेध शराब एवं अवैध गतिविधि करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post