त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022, आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2022 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री शिवचरण चौधरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध संयुक्त आबकारी बल ने वृत नेपानगर के ताप्ती नदी किनारे ग्राम डवालीखुर्द मंें नावघाट नाले में दबिश दी।
इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम अंतर्गत 06 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 32 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2400 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जिसमें जप्त मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 26 हजार, 400 रूपये है। यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती अभिलाषा वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री बसंत जटाले, आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्री पद्मेश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमरावत के द्वारा की गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*