थाना खजराना द्वारा सनसनीखेज हत्या के प्रयास, प्रकरण का चंद घंटों में खुलासा
*फरियादी द्वारा स्वयं को ही जांघ पर मारी गोली।*
*फरियादी के विरुद्ध असत्य रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी विधिक कार्यवाही की जावेगी।*
इंदौर - दिनांक 8 मई 2022 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि आमवाला मैदान न्यू खिजराबाद कॉलोनी खजराना इंदौर में गोली चालन की घटना हुई है सूचना पर घटनास्थल पर *मजरुह आसिफ कुरेशी उर्फ पप्पू पिता रशीद कुरेशी उम्र 35 साल निवासी इलियास कालोनी खजराना इंदौर* का मिला जिसकी देहाती नालसी पर अपराध धारा 307 भादवी का लेख किया गया, जिसने अपने कथनो पर बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है एवम उसकी 12000 वर्ग फीट की भूमि आमवाला मैदान न्यू खिजराबाद कॉलोनी में स्थित है, जिसे देखने के लिए वह आधा घंटा पहले उक्त स्थान पर गया था, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया एवं प्लाट के सामने रोड पर खड़ा था तभी दो व्यक्ति एक काले कलर की पल्सर मोटरसाइकिल से आए और कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया, जो उसके दाहिने पैर की जांघ में लगी, किसी अज्ञात बदमाश ने उसे जान से मारने की से हमला किया। उक्त पर से अज्ञात बदमाश के विरुद्ध धारा 307 IPC ka असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रथम दृष्टया शंकास्पद प्रतीत होने से घटना की बारीकी से पड़ताल व आवेदक से गहन पूछताछ करते वह टूट गया जिसने बताया कि वह प्रॉपर्टी का कार्य करता है एवं उसके द्वारा लाखों रुपए बाजार से उधार लिए हुए हैं, लेनदारो से बचने के लिए उसके द्वारा स्वयं को गोली मारी गई।
जिससे घटना में इस्तेमाल कट्टे गहन पूछताछ जारी है।
फरियादी के विरुद्ध असत्य रिपोर्ट करने संबंध में विधिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना खजराना दिनेश वर्मा, up निरीक्षक रितेश यादव, उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व टीम का सराहनीय योगदान रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*