स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि सद्भभावना दिवस के रूप में मनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सागोर21 वी सदी के महानायक, आई टी क्रांति के जनक पंचायती राज और युवाओं को प्रगती पथ का सारथी बनाने वाले अमर शहीद भारत रत्न पूर्व प्रधान मन्त्री राजीव गांधी जी की 31 वी पुण्य तिथि सागोर नगर में सद्भभावना दिवस के रूप में मनाई गई। राजीव जी के चित्र पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्लामुद्दींन पटेल , पूर्व नेता प्रती पक्ष पिथमपुर नगर पालिका रहीस अंसारी पूर्व नगर अध्यक्ष चंदर मुकाती जी , मंगिलाल मिस्त्री, नईम काजी रूप सिंह छड़ोदी राशिद शाह मेहरबांन सिंह सलमान पटेल आदि ने राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्याअर्पण किया ।सभी कांग्रेसियों ने राजीव जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*