सरकार के कामों जनता के बीच ले जाएं, उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ें | Sarkar ke kamo janta ke bich le jaye

सरकार के कामों जनता के बीच ले जाएं, उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ें

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश सह संयोजक श्री देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा

सरकार के कामों जनता के बीच ले जाएं, उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ें

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक भाजपा कार्यालय "अटल कुंज" परिसर में सम्पन्न हुई। 

बैठक में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री देवेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे। श्री यादव ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हर वर्ग के लिए योजना चलाई है। चाहे महिलाओं की बात हो, युवाओं की बात हो या किसानों की, अलग अलग योजनाओं के माध्यम से जनता तक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन कामों जनता के बीच ले जाएं और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ें। श्री यादव ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।

सरकार के कामों जनता के बीच ले जाएं, उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ें

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बैठक में जिला महामन्त्री श्री मनोज माने, सांसद प्रतिनिधी श्री आदित्य प्रजापति, श्री सुधीर कुमार मिसाल ने भी मार्गदर्शन किया। इस बैठक का संचालन श्री शांताराम वानखेडे ने किया। बैठक पश्चात भाजपा कार्यालय परिसर स्थित अटल स्मृति स्थल पर पहुँच कर श्रद्धेय अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत वाढे, नितीन गुप्ता, गोपाल भगत, संजय कारजावाला, राज कुमार वाघ, श्याम देशमुख, विवेक कासखेड़ीकर, संजय विजयवर्गीय, संजय सोनवणे, कुनाल ज्ञानी, अनूप यादव, भूपेंद्र जूनागढ़े सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post