पुलिस मुख्यालय द्वारा गुंडा माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - गुंडा माफिया से करीबन सवा एकड़ जमीन को कराया गया मुक्त* पुलिस मुख्यालय द्वारा गुंडा माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पंचायत छाबड़ी भुतहा में निगरानी बदमाश *विष्णु उर्फ महेश पिता सनकी सूर्यवंशी* निवासी छाबड़ी के कब्जे से निजी भूमि करीबन सभा एकड़ जिसकी कीमत लगभग 10लाख की गई है को पुलिस द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया शनिवार 30 अप्रैल को जुन्नारदेव पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा गुंडे माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जुन्नारदेव *एसडीओपी केके अवस्थी* के मार्गदर्शन में एवं *थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा* के निर्देशन में अभियान चलाया गया जिसके तहत निगरानी बदमाश लगभग 20 से अधिक मामले के विचाराधीन आरोपी विष्णु उर्फ महेश पिता सनकी सूर्यवंशी उम्र लगभग 50 वर्ष जोकि लगभग सवा एकड़ भूमि अपने कब्जे में किए हुए था को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार जुन्नारदेव विकासखंड क्षेत्र में गुंडा माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा इस कार्यवाही के दौरान *तहसीलदार रेखा देशमुख सहित थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा* के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिन्होंने गुंडा माफिया से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*