महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय ,इंदौर मध्य प्रदेश में आगामी 14 और 15 मई 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |
डॉ.इनामुर्रहमान ( प्राचार्य, शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की मूट कोर्ट समिति द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें की संपूर्ण भारत से 16 टीमें भाग लेगी | प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है जिसमें प्रारंभिक पहले चरण में अपने वाद प्रस्तुत करेंगे , द्वितीय चरण में सेमीफाइनल और अंतिम एवं तृतीय चरण में ( फाइनल ) विजेता का चयन किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सुमित्रा महाजन (ताई जी)(पूर्व- लोकसभा अध्यक्ष ) , माननीय पुष्यमित्र भार्गव(अतिरिक्त महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर), माननीय डॉ. सुरेश सिलावट जी (अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग )एवं डॉ निशा दुबे(पूर्व कुलपति, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ) द्वारा किया जाना है।
दो दिवसीय कार्यक्रम कि शुरुआत 14 मई को प्रातः 10 बजे होगी और समापन 15 मई को दोपहर 2 बजे विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। प्रतियोगिता के विजेताओ और उपविजेताओ को विभिन्न श्रेणियों में कुल 70,000 रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की जानी हैं।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्णायक के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश माननीय वेद प्रकाश शर्मा जी ,माननीय सैयद अली नक्वी जी, माननीय गुलाब शर्मा जी उपस्थित रहेंगे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*