जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वॉलिंटियर एवं संत श्री ऋषि राज जी महाराज का सम्मान समारोह
बदनावर (पोपसिंह राठौर) - शासकीय नंदराम चोपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वल्लभ भवन मैं आचार्य आदिशक्ति गुरुदेव शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संत श्री ऋषि राज जी महाराज की नर्मदा परिक्रमा यात्रा पूर्ण करने पर एवं कोरोना वॉलिंटियर का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने आचार्य आदि शक्ति गुरुदेव शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की सभी अतिथियों का स्वागत जन अभियान परिषद द्वारा किया गया। ब्लॉक समन्वयक सुश्री सुशीला मेडा ने अपने उद्बोधन में शंकराचार्य जी के द्वारा किए गए हिंदू धर्म के उत्थान के बारे में अपना उद्बोधन दिया। राहुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लिए जन अभियान परिषद बहुत ही अच्छा और नेक कार्य कर रही है समाज के एक एक युवा को हिंदू राष्ट्र के लिए काम करना चाहिए जन अभियान परिषद के सदस्यों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए समर्पण भाव से कोरोना काल में लोगों की सेवा की। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जातियों में ना बटते हुए भारत माता को परम वैभव की और ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। संत श्री ऋषि राज जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान शंकराचार्य जी संत समाज के प्रेरणा स्रोत है उन्होंने हिंदुओं को एकजुट किया और अखंड भारत में हिंदू समाज को गोराविन्त किया और शंकराचार्य जी की शिक्षा को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री ऋषि राज जी महाराज विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गुर्जर युवा पत्रकार प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादाता राहुल शर्मा ब्लाक समन्वयक सुश्री सुशीला मेडा इस अवसर पर ग्राम प्रस्फुटन समिति , नवांकुर समिति सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी बखतगढ़ अध्यक्ष पं. श्रवण गौर बालाराम चौहान श्रीमती लाल कुंवर शक्तावत विशाल राव निकम धर्मेंद्र सिंह नंदकिशोर प्रजापत श्रीमती प्रेमलता जयसवाल श्रीमती सुनीता बैरागी चंचल नाहर जसवंत परिहार सहित सभी मेंटर्स भी उपस्थित थे ।एवं कार्यक्रम का संचालन प्रस्फुटन समिति सचिव बखतगढ़ के अरविंद सिंह कच्छावा एवं आभार सुश्री सुशीला मेडा ने माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*