ग्राम कालापाठ में मूंग वितरण में भारी गड़बड़ी | Gram kalapath main mung vitran main bhari gadbadi

ग्राम कालापाठ में मूंग वितरण में भारी गड़बड़ी

सेल्समैन हसिनाबाद पर मूंग कम देने के आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

ग्राम कालापाठ में मूंग वितरण में भारी गड़बड़ी

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम पंचायत हसिनाबाद के अंतर्गत ग्राम कालापाठ में ग्रामीणों ने शिकायत की। सेल्समैन तुलसीराम  सोनी द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत बच्चो के माता पिता को मूंग दी गई जो नियमानुसार नही है।प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत इलाके के शासकीय स्कूलों के प्राथमिक व माध्यमिक बच्चों को निशुल्क मूंग का वितरण किया जाना है। यह मूंग करीब ढाई माह से राशन की दुकानों पर रखी हुई है, पर इसका वितरण नहीं हो सका है।राशन दुकानदारों का कहना है कि इस मूंग का अन्न उत्सव की तरह समारोह पूर्वक वितरित होना है पर अभी तक कार्यक्रम के लिए तारीख तय नहीं हो पाई है। इसलिए इसका वितरण रुका हुआ है। मालूम हो कि मध्याह्न भोजन अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत शासकीय स्कूलों के बच्चों की सेहत सुधारने मूंग दाल का वितरण होना है।

बाइट ग्रामीण गोविंद पवार

सेल्समेन द्वारा शासन की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। जिन बच्चो को 15 किलो मूंग मिलना था उन्हें 10 किलो मूंग दी गई

बाइट भागु बाई 

मेरी बेटी 8 वी क्लास में मुझे सेल्समैन द्वारा 10 किलो मूंग दी गई। 

सेल्समैन  तुलसीराम सोनी

मेरे पास तुलावटी नही है। ग्रामीण आपने हाथ से मूंग लेकर जा रहे। गलती हो गई मुझसे। मुझे नही पता था कोनसी क्लास के बच्चे है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post