ढोकले खाते ही कुछ ऐसा हुआ एमबीबीएस दुल्हन के साथ, डोली की जगह उठी अर्थी | Dhokle khate hi kuch esa hua mbbs dulhan ke sath

ढोकले खाते ही कुछ ऐसा हुआ एमबीबीएस दुल्हन के साथ, डोली की जगह उठी अर्थी

ढोकले खाते ही कुछ ऐसा हुआ एमबीबीएस दुल्हन के साथ, डोली की जगह उठी अर्थी

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव (मनेश साहू) - खाने के दौरान दुल्हन के गले में फंसा ढोकला, हो गई मौत, मातम में बदली खुशियां छिंदवाड़ा सच कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई नहीं टाल सकता है. छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जब हाथों में मेहंदी लगाकर अपने सुनहरे जीवन की आस में दुल्हन बैठी थी. इसी बीच दुल्हन को डोली की जगह अर्थी में घर से विदा होना पड़ा. दिल दहला देने वाली मौत की घटना को सुन हर कोई हैरानहै.छिंदवाड़ा के बुधवारी बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती मेघा पिता प्रमोद महादेव काले की कल पुणे से बारात आने वाली थी. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. दुल्हन को हल्दी और मेहंदी भी लग चुकी थी. सारे मेहमान आ चुके थे. हंसी खुशी का माहौल था. परिजन और मेहमान शादी की खुशियां मना रहे थे इसी बीच अचानक खाना खाने के दौरान दुल्हन मेघा के गले में ढोकले का टुकड़ा फंस गया. जिस कारण उसे तत्काल स्थानीय आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में जिस दुल्हन को घर से डोली में विदा होना था, उसे आज अर्थी पर घर पर जाना पड़ा. बेटी की शादी के अरमान सजाए हुए परिजन को अपनी दुल्हन बनी बेटी को मुखाग्नि देनी पड़ी. एक पल पहले जहां घर में हर तरफ खुशी का माहौल था वह मातम में बदल गया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post