एक आरोपी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ थाना खजराना की गिरफ्त में | Ek aropi pistol va jinda kartoos ke sath thana khajrana ki giraft main

एक आरोपी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ थाना खजराना की गिरफ्त में

एक आरोपी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ थाना खजराना की गिरफ्त में

इंदौर - पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायण चारी मिस्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के व्दारा अवैध हथियार रखने के संबंध में  कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना खजराना दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा आज दिनांक 13 मई 2022 को दोपहर 12/35 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी नाहर शाह वाली दरगाह के पास आर्मी कलर की टी-शर्ट एवं ग्रे कलर का लोवर पहने है जिसने अपने लोवर की जेब में पिस्टल छुपाकर फारूकी चौराहे पर किसी को बेचने के लिए खड़ा है व्यक्ति का नाम पूछते नाम मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद अकरम, उम्र 24 साल निवासी कुदरत पटेल का मकान गोया रोड खजराना इंदौर का होना बताया। आरोपी से आर्म्स का लाइसेंस पूछने पर नहीं होना बताया बाद गिरफ्तार कर आरोपी के कृत्य पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रितेश यादव, सहायक उप निरीक्षक सुनील रैकवार, प्रवेश बिसेन टीम का सराहनीय योगदान रहा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post