अमझेरा पुलिस को फिरांती कि माँग करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
अमझेरा - दिनांक 03:02 2022 के दोपहर 12.00 बजे गंजानंद पिता मंगिलाल सुनेर जाति राजपुत उम्र 47 साल निवासी पटावदिया थाना सरदारपुर से मांगोद चौराहा आम रोड पर एक लड़की ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी और कहने लगी की हमे मंदिर तक छोड़ दो कुछ दुरी आगे जाकर एक लड़का मिला तो लड़की कहने लगी की यह लड़का मेरी पहचान का है इसे भी बिठा लो और अमझेरा सीमेन्ट फैक्ट्री के पीछे डेम के पास छोड़ दो। उक्त लड़की ने फरियादी कि बाइक को फैक्ट्री के पास रुकवाया। फरियादी को उक्त लड़की ने किस करने का बोला तो फरियादी ने मना किया तो एकाएक लड़की फरियादी को पकड़ कर किस करने लगी तो उसके साथ वाले लड़के ने किस करते हुवे फरियादि का फोटो खिच लिया व फरियादि को बोला कि यह फोटो वायरल कर देंगे कहकर ब्लेकमेल किया व अन्य 2-3 तव्यक्ति ओर आ गये जिन्होने फरियादी के साथ मारपीट किया आरोपीयों ने उससे 20000/- रुपये ऐंठ लिये व दि 02:05:2022 को एक लड़के ने फोन करके 50000/- रुपये कि फिरोती कि मांग कि व फोटो वायरल करने कि धमकी दी थाने पर छेड़छाड़ व बलात्कार कि रिपोर्ट करने कि धमकी दी। फरियादी ने परेशान होने के बाद थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवायी जिस पर थाना अमझेरा पर अप. क्र. 220/05.05.2022 धारा 383,384,386 भादवि का अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ दर्ज किया गया व अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होने से गम्भीरता से लिया गया।
जो प्रकरण कि गभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन मे एवं एस. डी. ओ. पी. महोदय श्री रामसिंह मेढा के कुशल मार्गदर्शन में टीम का गठन कर। व फिरोती कि मांग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों कि तलाश कि गई घटना साक्षयो का बारिकी से निरीक्षण किया गया व मो.न. 7970224050 से अज्ञात आरोपी कि तलाश कर आरोपी 1 लोकेश पिता प्रहलाद दायमा जाति बंजारा उम्र 21 साल निवासी ग्राम मौलाना केसूर थाना सादलपुर 2.माया पति लोकेश दायमा जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी ग्राम इमलीपुरा थाना सरदारपुर को पकड़ा जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये एवं उक्त घटना के अतिरिक्त 05 अन्य घटना धार बस स्टैण्ड,राजगढ़ में 02 स्थान मोहनखेड़ा, राजगढ़ बस स्टैण्ड, सरदारपुर कोर्ट चौराहा एवं माँगोंद में अन्य व्यक्तियों को अपने झांसे में फसाकर रुपये एठने कि बात सामने आई अब तक कुल 118000/- रुपये इनके गिरोह ने ऐठे है पुलिस द्वारा दो आरोपीयों कि गिरफ्तारी कि गई है जो 2-3 आरोपी कि तलाश जारी है।
टीम में थाना प्रभारी निरी.कमल सिंह पवार, सउनी.संदीप सिंह बैस सउनी.राकेश कुमार शुक्ला, सउनी. गणपत सिंह चौहान प्र.आ.128 मागीलाल गोयल आर. 90 राजा सेन ,आर 805 शुभम तिवारी कि विशेष भूमिका रही है।
*नाम फरियादी*
गजानंद पिता मंगीलाल सुनरे जाति राजपुत उम्र 47 साल निवासी पटलावदिया थाना सरदारपुर
*नाम पता आरोपी*
1 लोकेश पिता प्रहलाद दायमा जाति बंजारा उम्र 21 साल निवासी ग्राम मौलाना केसूर थाना सादलपुर
2. माया पति लोकेश दायमा जाति बंजारा 19 साल निवासी ग्राम इमलीपुरा थाना सरदारपुर
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*