स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की पुण्यतिथी 22 मई को | Swargiya raja shri premsingh dattiganv ki punyatithi 22 may ko

स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की पुण्यतिथि कल 22 मई को

स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की पुण्यतिथि कल 22 मई को

राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - 22 मई को बदनावर के पूर्व विधायक स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की पुण्यतिथि पर दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा राजगढ़ कृषि उपज मण्डी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है।

अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि प्रदेश के कद्दावर दबंग नेता गरीबो के मसीहा,आदिवासी समाज मे बापजी होकम दाता के नाम से जाने जाने वाले अमझेरा राजवंश परिवार के दत्तीगांव रियासत के राजा स्व.श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव ने लोकप्रिय जननेता के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

धार जिले के विकास  मे आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा।हर समाज वर्ग में आप लोकप्रिय रहे है।समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों पर आपका विशेष स्नेह रहा है।आपकी छबि से प्रभावित होकर कई लोग राजनीति में आए और आपके मार्गदर्शन आशीर्वाद से सफलता हासिल कर विधायक और सांसद के पद तक भी पहुँचे है।स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी के देवलोकगमन पश्चात ज्येष्ठ पुत्र वर्तमान उद्योग मंत्री राजा श्री राजवर्धनसिंहजी व छोटे पुत्र पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजा श्री हर्षवर्धनसिंहजी क्षेत्र में विकास कार्य व निरन्तर सक्रिय है।

स्व.राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव जननेता की पुण्यतिथि पर राजगढ़  कृषि उपज मण्डी में स्थित विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम 22 मई रविवार को सुबह 10 बजे रखा गया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments