अक्षय तृतीया पर मीणा समाज का 17वा सामूहिक विवाह भिचौली में संपन्न
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू/ मीणा समाज विवाह समिति भिचौली द्वारा अक्षय तृतीया पर मीणा समाज के 17वे सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 6जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। इंदौर, उज्जैन,धार, देवास जिले से हजारों समाजजन ने सम्मलित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया और मध्यप्रदेश मीणा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप दीवार घड़ी दी गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad