विशाल भंडारे के साथ पांच दिवसीय पंच कुण्डीय श्री राम मारूति यज्ञ एवं कलश स्थापना सम्पन्न
केसूर (नितेश परमार) - केसूर के सिद्धेश्वर हनुमान धाम पर पाच दिवसीय पंच कुण्डीय श्री मारूति यज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पं राजेश तिवारी इंदौर वाले के मार्गदर्शन में पंडित सुमित उपाध्याय आचार्य मण्डल के सानिध्य में वैदिक रीति-रिवाज से आहूतियां प्रधान यजमान ईश्वर सिंह सिसोदिया, दिलीप पटेल, गणेश सिंह, गोपाल चौधरी, । शक्ति सिंह और हजारो श्रृद्धालुओं की उपस्थिति में यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई।महा आरती के बाद महाप्रसाद वितरण की गई समिति के धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि शाम को मंदिर स्थल पर विशाल भंडारे का शुभारंभ कन्या भोज ,कन्या पूजा, ब्राह्मण भोज, गौमाता पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा।समापन समारोह में यज्ञाचार्य सहित सभी विद्वानों को भेंट एवं वस्त्र आदि दिए।
यज्ञ कार्यक्रम में धार महू क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार ने आकर यज्ञ दर्शन लाभ लिए एवं बजरंग घाट, शिव घाट उत्थान के लिए राशि स्वीकृत की ओम बालाजी एवं सुंदरकांड पार्टी को साज बाज के लिए भी राशि स्वीकृत की आयोजन में सादलपुर केसूर कंडारिया, ढोलाना, मौलानी, मैनपुरा बगड़ीताज, हरसोरा, बीजूर, आदि ग्रामीण ने आकर यज्ञ और भण्डारा का लाभ लिया। इधर शिव जी हनुमान जी एवं भेरुजी के मंदिरों में कलश स्थापना भी की गई। केसुर से नितेश परमार की रिपोर्ट
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*