संत सिंगाजी पावर परियोजना की सुपर क्रिटिकल इकाई खराबी आने से अचानक बंद | Sant singaji pawar pariyojna ki super critical ikai kharabi aane se achanak band

संत सिंगाजी पावर परियोजना की सुपर क्रिटिकल इकाई खराबी आने से अचानक बंद 

बिजली उत्पादन हुआ ठप  मशक्कत जारी लेकिन नहि हौ सका उत्पादन शुरू 

संत सिंगाजी पावर परियोजना की सुपर क्रिटिकल  इकाई खराबी आने से अचानक बंद

बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत  सिंगाजी पावर परियोजना  की नव निर्मित 660 मेगावाट की इकाई नम्बर तीन से  बुधवार 3 बजकर .25 मिनट पर इकाई मे आई तकनीकी खराबी से विद्युत उत्पादन  ठप्प हौ गया हाल मे  प्रदेश में भयंकर गर्मी के चलते बिजली की मांग अधिक बनी हुई है ऐसे समय मे इकाई के ठप होने से बिजली संकट ओर गहराने की संभावना है अधिकारियो द्वारा भारी मशक्कत के बाद भी देर शाम तक इकाई से बिजली उत्पादन शुरू नहि हौ सका ॥ 


माप दंड से कई गुना अधिक कोयला खा रही है इकाइयां ओर इधर लगातार चलाने के बन रहे खोखले रिकार्ड 


संत सिंगाजी परियोजना मे इकाइयां कई गुना कोयला अधिक खा रही है जिस कारण रोजाना करोडो रुपए का कोल लास मे नुकसान हौ रहा है यही स्थिति इकाइयों के निर्माण से अब तक बनी हुई है सात साल से कोल लास कम नहि हौ सका आलम यह रहा की इकाई को लगातार छः दिन चलाने मे सात साल का सफर तय करना पड़ा जिसका खोखला जश्न बनाया जा रहा हे वो भी मात्र आकड़ों की जादूगरी से जिस कला मे परियोजना के मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा को महारत हासिल है ॥ ॥ 

  

इकाइयों का नहि हौ सका पी जी टेस्ट लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी 



विदित होकी इन्ही इकाइयों की टरबाइन टूटने से इकाइयां करीब एक साल तक बंद रही थी जिसका सुधार कार्य सेंकड़ों करोड़ मे होना था निर्माण कर्ता कंपनी एल एंड टी पावर ने पहले जवाबदारी लेने से माना कर दिया लेकिन कुछ समय बाद करोडो रुपये भुगत कर टरबाइन सुधारने को तैयार हौ गया उसी का उपहर देने के लिए बगेर पी जी टेस्ट कीये ही एल एंड टी पावर कंपनी को पूर्णता प्रमाण पत्र देकर करीब 300 करोड़ के बिल पास करने की तैयारी हौ रही है जिसका बोझ जनता पर ही आने वाला है ॥ 


वर्जन 


इकाई नंबर तीन दोपहर मे ट्रिप हौ गई थी जिसे शुरू करने के प्रयास कीये जा रहे है अभी बिजली उत्पादन शुरू नहि हौ सका 


(अनिल कुमार शर्मा मुख्य अभियंता 


सिंगाजी पावर परियोजना )

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News