खूजावा में वीर विजय हनुमान टेकडी प्रभूदास महाराज आश्रम में धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया | Khujava main veer vijay hanuman tekri prabhudas maharaj ashram main dhoom dham se shri hanuman janmotsav manaya

खूजावा में वीर विजय हनुमान टेकडी प्रभूदास महाराज आश्रम में धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया 

खूजावा में वीर विजय हनुमान टेकडी प्रभूदास महाराज आश्रम में धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया

धरमपुरी (गौतम केवट)  - धार जिले की तहसील धरमपुरी के वार्ड नंबर 01 खुजावां में वीर विजय हनुमान टेकड़ी प्रभुदास जी महाराज आश्रम में हनुमान जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । खूजावा मे माँ नर्मदा तट के किनारे स्थित वीर विजय हनुमान टेकडी प्रभुदास महाराज जी का आश्रम हे। जहा प्रभुदास महाराज जी आश्रम के संचालन कर्ता है जो इस कलयुग के सन्तो से अलग हे। विगत 39 वर्षा से निर्विवाद जो निरन्तर नित प्रतिदिन प्रभू सेवा मे विलिन हे।

आज के समय के अधिकतर संन्त जो राजनीति से लेकर समाजसेवीयो के आदर ओर सम्मान को अपनी प्रभु सेवा मानते हे इन सभी से अलग निस्वार्थ 108 प्रभूदास त्यागी महाराज जी जो नित्य प्रतिदिन प्रात काल हर मोसम मे 4 बजे उठकर बगेर चेले चपाटे के अपनी ही प्रभु भक्ति मे लीन हो जाते है आज के समय के बाबाओ के यहा नेतानगरी के साथ कई संगठनों के प्रदाधिकारीयो की लाईन लगती हे। लेकिन ये सन्त नेतानगरी को दूर कर पिछले 30 सालो से नर्मदा जंयती, हनुमान जयंती,गुरूदेव की बरसी एव गुरूपूर्णिमा पर भंडारा कर ,जिसमे प्रसादी का लाभ सर्व समाज के भक्तों को लाभ मिलता है  झाकीमंडप एव फोटोबाजी के विरोधी सन्त श्री प्रभूदास जी महाराज जी यहा विगत 16 वर्षा से निरंतर समरसता के भाव से भक्तमाल कथा का रसपान सभी भक्तो कराया जा रहा हे। 

इस वर्ष भी खूजावा आश्रम मे भक्तमाल कथा का रसपान मालवा के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री अमित जी शर्मा के मुखारविंद से वाचन किया जा रहा, जो रामनवमी के पावन पर्व से भक्तमाल कथा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो चूकी है। साथ ही समाज के कल्याण के लिये इस बार पँच कुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ के माध्यम से सर्व समाज मे अशान्ति ना रहे इसके लिये भी प्रभू से प्रार्थना की जा रही हे। इस अवसर पर प्रभुदास महाराज जी व गूरू भक्त मण्डली खूजावा आश्रम व ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान व भंडारे में प्रसादी ग्रहण की ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News