जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एसडीएम राहुल चौहान | Jal jivan mission antargat chal rhe nirman karyo ka nirikshan

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एसडीएम राहुल चौहान

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एसडीएम राहुल चौहान

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी एसडीएम राहुल चौहान द्वारा धरमपुरी विकासखंड का शनिवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का मौका निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में 100% पूर्ण नल कनेक्शन वाले ग्राम, प्रगतिरत एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या ग्रस्त ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से समस्याओं के निदान हेतु संबंधित को निर्देशित किया और निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बिखरोन में पुरानी टंकी पर रिनोवेशन कार्य रुका हुआ है, वर्तमान में पूरे ग्राम में डायरेक्ट सप्लाई चल रही है। टंकी के समीप खेत मालिकों द्वारा कार्य नहीं करने दिया जा रहा था, जिसके संबंध में पटवारी को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु शासकीय भूमि की नपती करने के लिए तत्काल निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त ग्राम में स्थित बावड़ी की साफ सफाई के लिए पंचायत को निर्देशित किया है। ग्राम पटलावद में कार्य प्रगति पर है उसके संबंध में शेष कार्य जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम में पाइप लाइन होरिजेंटल ड्रिलिंग टेक्निक से डाली गई हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम के कुछ मजरों में पाइपलाइन डालना शेष है उसे जल्द डालने हेतु निर्देशित किया। ग्राम में ही शाला एवं आंगनवाड़ी में बने प्याऊ का निरीक्षण किया। प्याऊ चालू है सभी आंगनवाड़ी एवं शाला में बच्चों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एसडीएम राहुल चौहान

इसके पश्चात ग्राम डोल 100% पूर्ण ग्राम है जिसमें हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय चल रहा है। पूरे ग्राम में भ्रमण कर ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता पूछी गई। सभी ग्रामीणो द्वारा नियमित पेयजल से संतुष्टि बताई गई। ग्राम पंधानिया में ठेकेदार द्वारा कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है जिसके लिए मौके पर ठेकेदार को कार्य समय पर करने के लिए चेतावनी दी गई। टंकी निर्माण कार्य अधूरा था जिसके लिए तीन दिवस में कार्य शुरू करने हेतु ठेकेदार द्वारा बताया गया है। बिजली कार्य, पाइप लाइन, मोटर पंप स्थापना का कार्य कर पेयजल शुरू करने हेतु बताया गया। ग्राम गुजरी/डेहरिया में शेष बचे मजरों में पाइप लाइन डालने हेतु निर्देशित किया गया। डेहरिया में बनी नवीन टंकी का अवलोकन किया एवं उससे पेयजल सप्लाई चेक किया गया। गुजरी के मार्केटप्लेस में पेयजल व्यवस्था चेक की गई सभी जगह वाटर सप्लाई चालू पाया गया। ग्राम हनुमंतिया स्त्रोत में आवक क्षमता कम है,कूप का कार्य प्रगतिरत है। अन्य स्त्रोत के जलस्तर नीचे जाने के कारण पानी की समस्या है। जिसके लिए ग्राम के ही निवासी द्वारा उनके निजी कूप से पानी उपलब्ध कराने हेतु सहमति दी गई है। उनकी पाइप लाइन से शासकीय कुए में पानी डंप करा कर दो दिवस के अंदर वाटर सप्लाई चालू करने हेतु निर्देशित किया है। ग्राम रामपुरा मे कार्य की धीमी प्रगति देखकर ठेकेदार को फटकार लगाई एवं कार्य जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी गई। कार्य समय पर पूर्ण ना करने हेतु दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत को निर्देशित किया है। ग्राम में स्थित पुरानी पाइप लाइन से नियमित पानी दिया जाए। पेयजल की समस्या आने पर पुरानी पाइप लाइन में नवीन 100 मीटर पाइपलाइन जोड़ी गई है जिससे आखरी छोर के मजरे की पेयजल समस्या का निदान हो सके एवं उपयंत्री श्री पर्वत कटारा को निर्देशित किया। सुबह 8:00 बजे वाटर सप्लाई के वक्त ग्राम में मौजूद रहकर आखरी छोर तक पानी उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने बताया कि विकासखंड धरमपुरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत 44 ग्रामों में कार्य स्वीकृत होकर प्रगति पर हैं। जिसमें से आज दिनांक तक कुल 18 ग्राम शत-प्रतिशत पूर्ण कर दिए गए हैं एवं शेष प्रगतिरत हैं। निरीक्षण के समय जनपद सीईओ धरमपुरी, पीएचई सहायक यंत्री, उपयंत्री , संबंधित ग्राम के सचिव, सरपंच मौजूद रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News