बाल सिद्ध हनुमान, शनि मंदिर में अयोध्या जैसा देखने को मिला दृश्य | Bal siddh hanuman shani mandir main ayodhya jesa dekhne ko mila drashya

बाल सिद्ध हनुमान, शनि मंदिर में अयोध्या जैसा देखने को मिला दृश्य

बाल सिद्ध हनुमान, शनि मंदिर में अयोध्या जैसा देखने को मिला दृश्य

मनावर (पवन प्रजापत) - हनुमान जन्मोत्सव पर 21 हजार दीपों से जगमगाया मंदिर परिसर

मनावर के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा भव्य और दिव्य आयोजन

108 दीपको से की गई बालस्वरूप हनुमान की महाआरती

मनावर/शहर के धार रोड पर सिंचाई कॉलोनी के पास स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान ,शनि मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भक्तों को भव्य और अद्भुत नजारा देखने को मिला। रात्रि 8:00 बजे एक साथ 21 हज़ार मिट्टी के दीपको के प्रज्वलन से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। इस मनोहारी दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों भक्तों की भीड़ जुट गई। जमकर आतिशबाजी भी की गई ।दिनभर चले भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। मनावर के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन संपन्न हुआ।

दोपहर को 108 दीपक के साथ मंदिर के संत 108 श्री भरत दास जी त्यागी महाराज ने महाआरती संपन्न की। वहीं शाम को 21 हज़ार दीपों के साथ महा दिव्य आरती की गई ।कार्यक्रम में विधायक डॉ हीरालाल अलावा व पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल भी शामिल हुई ।

पूरे मंदिर परिसर में दीपको से जगह-जगह स्वास्तिक, ओम, जय श्री राम, जय शनि देव आदि की आकृति जगमगाती दिखाई दे रही थी बड़ी संख्या में महिलाओं सहित भक्तों  ने दीप प्रज्वलन में सहभागिता की ।मंदिर के  महंत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ने बताया कि दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्तजन हनुमान जी के दर्शन के लिए आए। प्रतिदिन सुबह-शाम दीपक जलाने से दीप की ज्योति से पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख,  शांति, समृद्धि आदि की वृद्धि होती है ।दीपक जलाने से हमें अपने जीवन में हमेशा ऊपर उठने की प्रेरणा मिलती है।

उक्त विशाल आयोजन में श्रद्धालु राजू बजरंगी, टीआर राय ,गोपाल ठाकुर ,गोविंद परिहार, आकाश ,परसराम ,लड्डू, हुकुम, काऊ, सोनू ,चंद्रप्रकाश शिवपुरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

कभी विरान था यह स्थान अब रहती है चहल पहल--किसी समय यह स्थान वीरान सा रहता था ।लेकिन जब से महंत श्री भरतदास जी त्यागी महाराज ने इस मंदिर का दायित्व संभाला है ,इसकी प्रसिद्धि और चहल-पहल तेजी से बड़ी है ।वर्तमान में यहां प्रति शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त विशेषकर महिलाएं अपनी मन्नत मांगने या पूरी होने पर दर्शन के लिए आ रही है। प्रति शनिवार को यहां पर एक छोटा  मेला सा लग जाता है दिनोंदिन इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैलती जा रही है । उक्त जानकारी श्रद्धालु विश्वदीप मिश्रा ने दी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News