रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | Rath ko hari jhandi dikhakar ravana kiya

रथ को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

रथ को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

तिरला (बगदीराम चौहान) - राष्ट्रीय क्षय दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला डॉ अशोक पटेल बी एम ओ  सर एवं   पिरामल स्वास्थ्य टीम से सुमित बुंदेला के माध्यम से किया गया जिसमें  डॉ पामीला जेम्स एम ओ बी ई ई सुनील मुजाल्दे सर् बी सी एम सुरेखा सिसोदिया एस टी एल एस अजय बुंदेला एस टी एस  मदन चौहान डॉट्स प्रोवाइडर साधना चौहान लैब टेक्नीशियन दुलेसिंह चौहान आशीष शर्मा फर्मासिस्ट अनिल परमार एवं समस्त स्टाफ के द्वारा टी बी हारेगा देश जीतेगा के लिए रथ को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिसमें नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए  रोग से बचाव के लिए जागरूकता के नारे लगाते हुए  प्रचार रथ के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में क्षय रोग से बचाव हेतु जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि लोगों में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाई जा सके एवं समय पर इसका उपचार लिया जा सके क्षय रोग एक जीवाणु द्वारा फैलाया जाने वाला संक्रांमक रोग है जोकि नियमित दवाई लेने से 6 माह में पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। इसलिए किसी व्यक्ति को यदि 2 सप्ताह से खांसी के साथ बलगम आता है तो उन्हें शीघ्र आकर किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच करवाना चाहिए ताकि बीमारी का पता चलते ही उपचार शुरू हो जावे क्षय रोग का सभी शासकीय अस्पतालों में उपचार निशुल्क प्रदान किया जाता है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*


Post a Comment

Previous Post Next Post