रंगों के पर्व होली पर शहर में खासा उत्साह | Rango ke parv holi pr shahar main khasa utsah

रंगों के पर्व होली पर शहर में खासा उत्साह 

रंगों के पर्व होली पर शहर में खासा उत्साह

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कल शुक्रवार को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक होली के रंग में रंगे और एक-दूजे को बधाई व शुभकामनाएं दीं। नगर के हिस्सों में लोग एकजुट होकर छोटे-छोटे समूहों के रुप में निकले अपने इष्ट मित्रों के  घर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दी। कई समाज द्वारा गैर भी निकाली गई ।महिलाओं और बुजुर्गों ने घर व कॉलोनी में आयोजन किया। तो युवा सड़कों पर सेल्फी लेते नजर आए।

रंगों के पर्व होली पर शहर में खासा उत्साह

कॉलोनियों में होली का उत्साह नजर आया। सड़कों पर होली खेलने के साथ सामूहिक छोटे-छोटे  आयोजन किए गए।  समाजजनों ने इकठ्ठा होकर होली खेली । मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया।

रंग-बिरंगी सेल्फी

कॉलोनियों और सामाजिक आयोजन के अलावा युवाओं में रंग खेलने को लेकर खासा उत्साह रहा। युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर निकलकर एक-दूजे को रंग लगाया । इन लम्हों को मोबाइल कैमरे से कैद किया। रंग लगाने के बाद नौकरीपेशा युवाओं से लेकर गृहिणियां तक सेल्फी लेतीं नजर आई।

चिनार पार्क में भी रंगारंग होली मनाई गई, लोगों को कोरोना के कारण रंग खेलने को नहीं मिला था इस वर्ष लोगों ने खुलकर रंग गुलाल का उपयोग कर होली की बधाइयां दी और कोरोना से फीके हुए त्योहार में फिर उत्साह का रंग भर दिया। कई जगह लोगों ने एक-दूसरे पर रंगों की बौछारे डालकर रंग गुलाल उड़ाकर नृत्य भी किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post