पूज्य सिंधी महापंचायत इंदौर रजिस्टर्ड निर्विरोध कार्यकारिणी की संभावना | Pujya sindhi mahapanchayat indore registerd nirvirodh karykarini ki sambhavna

पूज्य सिंधी महापंचायत इंदौर रजिस्टर्ड निर्विरोध कार्यकारिणी की संभावना

इंदौर (राहुल सुखानी) - पूज्य सिंधी महापंचायत इंदौर के आगामी 6 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न पदों हेतु नामांकित पर पत्रों की जांच की गई जांच के उपरांत निम्न फॉर्म सही पाए गए हैं, सभी पदों के लिए अधिक नामांकन नहीं आने की वजह से सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है यद्यपि नाम वापसी की तारीख 2 मार्च है, आगामी 6 मार्च को कार्यकारिणी की घोषणा होगी।


*☑️अध्यक्ष* पद के लिए *श्री मनोहर नागपाल*


*☑️वरिष्ठ उपाध्यक्ष* के लिए *श्री लालचंद छाबड़ा*


☑️ *उपाध्यक्ष के 6 पदों* के लिए श्री प्रदीप कुमार खत्री 

श्री राम मंगलानी 

श्री मनोहर लाल मोटवानी 

श्रीमती जयश्री विरानी (महिला)

श्री लक्ष्मण आई दासानी


☑️ *महासचिव* के लिए *श्री प्रकाश मंदानी*


*☑️ सचिव* के 6 पदों के लिए 

श्री धीरज कुंडल 

श्री किशोर आहूजा 

श्री नंदलाल खथूरिया 

श्रीमती मधु गिरधारी( महिला)

श्री धनेश मटाई

*☑️कोषाध्यक्ष* के लिए *श्री नंदलाल झामवानी*


*☑️ प्रचार मंत्री* के लिए *श्रीमती चांदनी फूंदवानी*


*☑️ पीआरओ* के लिए *श्री राजकुमार हरियानी*


*☑️ ऑडिटर* के लिए *श्री अनिल लोकवानी*


नामांकन वापस लेने की 2 तारीख है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post