मनावर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का का शुभारंभ किया
मनावर (पवन प्रजापत) - 19 मार्च 2022 को मनावर विधानसभा में विधायक कप अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मनावर के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी के द्वारा किया गया इस कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में माननीय विधायक जी द्वारा प्रथम द्वितीय पुरस्कार पुरुष एवम महिला ,दोनों वर्गों को दिया जाएगा ।इसके अतिरिक्त अन्य टीमों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस शुभारंभ के अवसर पर विधायक डॉ हीरालाल अलावा जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलना ,अनुशासन के साथ खेलना और आपसी सामंजस्य के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया ।खेलों का जीवन में अमूल्य योगदान है खेल के कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निकालने का निखारने का मौका मिलता है और सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई दी ।
विधायक जी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता हेतु दी गई नवीन मेट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, विधायक जी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से मेट दी गई थी, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ब्लॉक, उपाध्यक्ष ओम सोलंकी करण सिंह दरबार मंसाराम मुवेल ने भी अपने अपने विचार रखे।
ब्लॉक खेल कोऑर्डिनेटर विशाल दामके द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर नाहर सिंह ठाकुर मानसिंह सलीम खान गजराज मौर्य,दशरथ सिंगार, देवेंद्र सिंह मंडलोई विधायक प्रतिनिधि राकेश मंडलोई विधायक प्रतिनिधि ,हरीश खंडेलवाल गोविंद वर्मा ,अलाउद्दीन ,जितेन सोलंकी ,मुकेश मामा साद,इकबाल भाई,अख्तर बी, जया वानखेड़े, सुनील इसके, सिराज मंसूरी मोनू श्रीवास्तव अजीत सलूजा मुकेश ठाकुर ऋषभ कीमती आशीष साद राजा वास्केल,ताराचंद सरपंच , जयदीप मित्तल दिलीप सिंगार सुनील स्टार प्रेम मौर्य विजय चौहान सूरज भूरिया प्रेम पटेल निजी सहायक दीपचंद धनगर,स पत्रकार ,नीलेश जैन, जेपी सेन अनिल जैन एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 11 टीमें, महिला वर्ग में 5 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस शुभारंभ के अवसर पर व्यायाम शिक्षकों में जिसमें जगदीश पाटीदार ,इंदर सिंह डोडवे ,दौलत सिंह चौहान, छोटू सिंह ,राम सिंह रावत ,असीम ठाकुर ,करण चौहान ,शोभा रावत ,गोपाल सिंह निगवाल नानूराम रावत ने कबड्डी प्रतियोगिता में अंपायर से लेकर स्कोरशीट तक की भूमिका बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाई ।कार्यक्रम का संचालन केदार पाटीदार ने किया ,आभार जितेन सोलंकी ने माना।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*