होली पर्व को शालीनता से मनाएं | Holi parv ko shalinta se manaye

होली पर्व को शालीनता से मनाएं 

होली पर्व को शालीनता से मनाएं

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शाम 5:30 बजे  पीथमपुर थाना परिसर में  आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को पीथमपुर थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदोरिया ने चर्चा करते हुए कहा कि होली का पर्व शालीनता से मनाएं ।जोर जबस्ती किसी को रंग ना लगाएं ।होलिका दहन एवं  धूलेडी पर पुलिस के कई दल बनाए जाएंगे ।जो नगर में सतत निगरानी रखेंगे। शांति समिति में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बात रखी ।

श्री भदौरिया ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी पार्षद दीपक बिरला  कालू मारू लालू शर्मा सुरेश चौकसे हरि मुकाती  रंजीत ठाकुर सोहराब पटेल सदर मुन्ना वारसी पप्पू पटेल हरिराम गुर्जर अयूब पटेल फिरोज पटेल सद्दाम पटेल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।पुलिस प्रशासन की ओर से सहायक उपनिरीक्षक बालकिशन मिश्रा यशवंत योगी सूरज तिवारी महेश यादव शंकर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित कई पत्रकार गण  उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post