बालिका छात्रावास निजामुद्दीन बुरहानपुर पर जांच समिति गठित, बालिका छात्रावास में वित्तीय अनियमितता जोरो पर | Balika chhatrawas nizamuddin burhanpur pr janch samiti gathit

बालिका छात्रावास निजामुद्दीन बुरहानपुर पर जांच समिति गठित,  बालिका छात्रावास में  वित्तीय अनियमितता जोरो पर

बालिका छात्रावास निजामुद्दीन बुरहानपुर पर जांच समिति गठित,  बालिका छात्रावास में  वित्तीय अनियमितता जोरो पर

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पत्रकार एवं समाज सेवक नवीन आड़े द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जनपद शिक्षा केंद्र बुरहानपुर के अधीनस्थ आने वाले बालिका छात्रावास निजामुद्दीन, से जानकारी प्राप्त की थी जानकारी में स्पष्ट रूप से बहुत सी वित्तीय अनियमितता देखी गई जिसकी लिखित शिकायत नवीन आड़े द्वारा जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से करते हुए बालिका छात्रावास निजामुद्दीन की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पत्र जारी कर एक जांच समिति का गठन किया गया है तब देखना है ऊंट किस करवट बैठता है  निडर होकर नवीन भाई द्वारा यह मुद्दा उठाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की बहुत अच्छी पहल करने पर पत्रकार जगत ग्रामीण क्षेत्रों में आपकी प्रशंसा हो रही है आपको बहुत-बहुत बधाई और भविष्य में आप ऐसे ही कार्य करते रहें आवश्यकता पड़ी तो हम आपके साथ हैं*

बालिका छात्रावास निजामुद्दीन बुरहानपुर पर जांच समिति गठित,  बालिका छात्रावास में  वित्तीय अनियमितता जोरो पर

बाइट नवीन आड़े

बालिका छात्रवास निजामुद्दीन में कई अनियमितता है जिसमे वित्तीय, छात्रवास से संबंधित  सहायक वार्डन एवं अन्य पदो पर नियुक्ति गलत है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post