बाजे गाजे से निकली बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात
*सैकड़ों भजन मंडली दिंडी, दर्जनों झांकियां, हजारों लोगों शामिल*
*महाराष्ट्र से आए कलाकारों के रांगोली प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र*
बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव हवेली के सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आज बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकलकर पूरे मोहगांव हवेली नगर का भ्रमण किया। जिसमें सैकड़ों भजन मंडली दिंडी, दर्जनों झांकियां, हजारों लोगों की उपस्थिति रही। महाराष्ट्र के वर्धा जिले से आए कलाकारों द्वारा झांकी मार्ग पर रांगोली प्रदर्शन लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा।
आज दोपहर में अर्ध नारीश्वर की भव्य बारात में मोहगांव हवेली नगर सहित आस पास के ग्रामों के भजन दिंडी मंडल, ट्रेक्टरों पर आकर्षक झांकियां, रथ पर भागवत कथा व्यास एवं हजारों लो
ग उपस्थित रहें। पूरे मोहगांव हवेली नगर को दूल्हन की तरह सजाकर, झांकियों में सम्मिलित लोगों के लिए जगह जगह युवा स्वयंसेवकों ने जलपान, चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई थी। भोले बाबा की भव्य बारात के दर्शन हेतु आस पास के क्षेत्र के हजारों की तादाद में श्रद्धालु भी उपस्थित रहें।
झांकियां अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रांगण पहुंचने पर उत्कृष्ट झांकियों को अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में विगत 20 फरवरी से शुरू हुए महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन कल शनिवार 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से गोपाल काला दही लाही हरिकिर्तन एवं महाप्रसाद (भंडारा) के साथ समापन हुआ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments