अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया
बोरगांव (चेतन साहू) - नारी शक्ति आजीविका ग्राम संगठन महिला समूह बोरगांव के तत्वाधान में ताज़ने मंगल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके, संदीप रघुवंशी, ज्योति ताजने, डॉ भाग्यश्री गांवडे, डॉ मृगालिनी कंटक डां अभिनव केसरकर,डां श्याम क्षीरसागर,टी आई पारस मार्को, गया प्रसाद सोनी द्वारा मां दुर्गा की छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ की गई।
अतिथियो ने उक्त कार्यक्रम में नारी
मात्रृशक्तियों की भूरी भूरी प्रशंसा कर नारी शक्तियों को किया सलाम सभी पर बरसाए फुल
मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके ने नगर के पांच छात्राओं को शिक्षा, नौकरी, कोचिंग, की जिम्मेदारी ली।
डॉ अभिनव केसरकर स्पाइन सर्जन के द्वारा जांच परामर्श शिविर में महिलाओं ने चेकअप कराया
बड़ी संख्या में मात्रृशक्तियों उपस्थित रही
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments