हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता बियाबानी रहमतुल्लाह का 507 उर्स प्रारंभ, उर्स का 10 दिनों तक रहेगा आयोजन | Hazrat abdullah shah data biyabani rahmatullah ka 507 urs prarambh

हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता बियाबानी रहमतुल्लाह का 507 उर्स प्रारंभ, उर्स का 10 दिनों तक रहेगा आयोजन

हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता बियाबानी रहमतुल्लाह का 507 उर्स प्रारंभ, उर्स का 10 दिनों तक रहेगा आयोजन

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के ग्राम पंचायत काली बावड़ी के पास बियाबानी दाता हजरत अब्दुल्लाह शाह का 507 वां उर्स प्रारंभ हुआ उर्स कमेटी सदर असलम जमीदार वरिष्ठ समाजसेवी सादिक पहलवान ने बताया उर्स 23 मार्च से 1 अप्रैल तक रहेगा। और समय पूरे भारतवर्ष से सभी समुदाय के लोग अपनी मान मन्नत पूरी करने और जियारत करने आते हैं अकीदत मन फूलों की चादर पेश कर दुआएं मांगते हैं कोरोना महामारी के समय 2 साल उर्स संकेतिक हुआ इस बार और में जायरीन श्रद्धालु ऐतिहासिक आ रहे हैं उर्स कमेटी और शासन प्रशासन ने पूरे और समय सीसी टीवी कैमरे की इंतजाम आदि के साथ पेयजल और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है लंगर भंडारे भोजन की व्यवस्था सभी दिन श्रद्धालुओं के लिए की गई है पीढ़ी दर पीढ़ी और समय दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि 10 दिवसीय उर्स में इतनी आमदनी हो जाती है कि पूरे साल का खर्चा निकल जाता है। एक और जहां देश में कुछ लोग नफरत फैलाने की बात करते हैं वही यहां आओ तो गंगा जमुना तहजीब सभी समुदाय के लोग एक साथ बैठे हुए श्रद्धालु देखने को मिलते हैं और भाईचारे की मिसाल बियाबानी दाता मेला देखने को मिलती है। उर्स कमेटी द्वारा आयोजित मेले में विशाल झूले मीना बाजार सर्कस और देशभक्ति एकता से ओतप्रोत कव्वाली के प्रोग्राम श्रद्धालुओं के लिए किए जाते हैं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News