स्टेट हाईवे-38 पर सड़कों व मोडो का चौड़ीकरण कार्य जांच का विषय | State yighway 38 pr sadko va modo ka chodikaran kary janch ka vishay

स्टेट हाईवे-38 पर सड़कों व मोडो का चौड़ीकरण कार्य जांच का विषय 

स्टेट हाईवे-38 पर सड़कों व मोडो का चौड़ीकरण कार्य जांच का विषय

धरमपुरी (गौतम केवट) - जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ लगातार यातायात के साधनों में भी वृद्धि हो रही है। जिसके चलते सड़कों पर दुर्घटनाएं भी आम हो गई हैं। प्रतिदिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से जगह जगह हुई दुर्घटना के समाचार देखने और सुनने को मिलते हैं। क्या वास्तविकता में यह हादसे खुद की गलती से ही होते हैं या कभी-कभी इसकी वजह कुछ और रहती है । सड़कों व मोडो का चौड़ीकरण का कार्य निर्माण करना छूट गया जो निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहे हैं वह भी इतनी धीमी गति से संचालित किए जा रहे हैं जिसे प्रशासन द्वारा उचित निर्देश देने की आवश्यकता है। बात करें  धरमपुरी, खलघाट - मनावर स्टेट हाईवे-38 की जहां से प्रतिदिन गुजरने वाला यातायात किसी फोर लाइन के ट्रैफिक से कम नहीं है। लेकिन फिर भी यह ट्राफिक पूर्व में बने मार्ग से ही निकाला जा रहा है, क्योंकि फोर लाइन सड़क का कोई प्रस्ताव अभी तक सामने नहीं आया। इसके लिए पूर्व में निर्मित सड़कों का अच्छा रख रखाव किया जाए जिसके लिए सरकार ने निजी कंपनियों को टोल प्लाजा को ठेके पर दिए। जिससे सड़क से गुजरने वाले यातायात के साधनों से टोल टैक्स वसूला जाए बदले में टोल प्लाजा ठेकेदार की संपूर्ण जिम्मेदारी बनी रहे कि वह सड़क का सही रूप से रख रखाव एवं उचित देखभाल करे।

धरमपुरी पुराने पुलीया रोड जो खलघाट - मनावर बायपास मोड़ पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने एक आईसर वाहन मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और बबूल के पेड़ से टकरा कर रुक गया । हादसे में चालक को मामूली चोटे आई इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को धरमपुरी के स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया ।आईसर वाहन पाईप से भरा हुआ था जो अहमदाबाद से खंडवा जा रहा था इसी दौरान मोड़ पर आईसर वाहन में पाईप रखे होने से झोल खा गई जिससे आईसर वाहन अनियंत्रित हो गया और पुराने धरमपुरी खुजावा मार्ग पर एक बबूल के पेड़ से टकराकर  पलटी खा गया गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाई ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News