स्वर साम्राज्ञी को देंगे संगीतमय श्रद्धांजलि
मनावर (पवन प्रजापत) - स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को यशुदाश एंड मुकेश फेंस क्लब मनावर द्वारा शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण टाॅकीज में शाम 7 बजे से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । आयोजन में लता जी के नगमें प्रस्तुत कर भावाभिव्यक्त किए जाएंगे । कार्यक्रम आयोजक गायक गणेश शिंदे ,गायक समीर खान और गायक राजा पाठक ने बताया कि आयोजन में इंदौर से गायिका नेहा खाबिया ,बड़वानी से गायिका सुनीता मोरे , गायिका हिमानी यादव, डही से रक्षंदा खान के साथ ही दक्ष शिंदे ,शुभी पाठक सहित सभी गायक गीतों के माध्यम से लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । आयोजन में स्थानीय पत्रकारों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । श्रोताओं के लिए आयोजन पूर्णतः नि: शुल्क रहेगा । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध मंचीय कवि एवं साहित्यकार राम शर्मा परिंदा करेंगे ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*