शिवरात्रि के पावन पर्व पर संगीतमय शिव महापुराण महोत्सव
तिरला (बगदीराम चौहान) - अकाल मौत वह मरे जो काम करे चांडाल का, काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ।
बड़े हर्ष के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्रजी की अनुकंपा एवं श्री भुतभावन भगवान भोले नाथजी की असीम कृपा से [कडवान पहाड़ी आश्रम] मनकामनेश्वर महादेव-कामनापूर्ण हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनित आयोजन में पधार कर अमृतमय कथा रस का पान का अपने जीवन को सार्थक करें।
कथा वाचक- श्री रामसेवकदासजी महाराज (कड़वान पहाड़ी तिरला)
आयोजक मनकामनेश्वर कामनापूर्ण हनुमान मंदिर सेवा समिति समस्त धर्मप्रेमी जनता तिरला जिला धार (म.प्र.)
स्थान कड़वान पहाड़ी कामनापूर्ण हनुमान मंदिर (तिरला) जि. धार
कथा समय- दोप. 12 से शाम 4 बजे तक रात्रि नित्य भजन संध्या
कार्यक्रम
मिति पंचमी दि. 21 फरवरी 2022, सोमवार श्री राम मंदिर तिरला से कड़वान पहाड़ी तक धूम धाम से कलश यात्रा निकाली गई।पुराण पूजन स्थापना एवं कथा प्रारंभ की गई
मिति फाल्गुन सप्तमी दि. 23 फरवरी 2022, बुधवार शिव विवाह महोत्सव
मिति फाल्गुन चतुदर्शी (शिवरात्रि) दि.1 मार्च 2022 मंगलवार
शिवजी की बारात झांकी नजर, कथा विद्या व्याज संत विदाई पूजन भंडारा प्रसादी विवरण
आयोजक समस्त धर्मप्रेमी जनता तिरला जिला धार (म.प्र.)
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*