संकल्प दिवस के उपलक्ष पर व्याख्यान संपन्न हुआ | Sankalp divas ke uplaksh pr vyakhyan sampann hua

संकल्प दिवस के उपलक्ष पर व्याख्यान संपन्न हुआ

संकल्प दिवस के उपलक्ष पर व्याख्यान संपन्न हुआ

इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में संकल्प दिवस के उपलक्ष में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान की अध्यक्षता में

दिनांक 21/02/2022 को समय प्रातः 11:00 बजे  आरंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक संपन्न हुआ।  

संकल्प दिवस के उपलक्ष पर व्याख्यान संपन्न हुआ

प्रोफेसर डॉ अनीता जी गहलोत  एवं डॉ भारती जी जोशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन  केंद्र एवं मित्र मेला के संयुक्त  तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन संकल्प दिवस के उपलक्ष  में महाविद्यालय ऑडिटोरियम में    विषय "भारतीय संविधान की प्रस्तावना" आयोजित किया  गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में माननीय न्यायमूर्ति आर. एस. गर्ग जी (पूर्व न्यायाधीश गुवाहाटी उच्च न्यायालय )  , विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में  आदरणीय श्री एस. एल. गर्ग जी ,(जी. ए.सी.सी. के पूर्व प्राचार्य )  एवं आदरणीय सूरज शर्मा जी (वरिष्ठ अधिवक्ता ,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर बेंच  एवं अध्यक्ष ,इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन) कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post