मोहगांव में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां | Mohganv main swachta abhiyan ki ud rhi dhajjiya

मोहगांव में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

मोहगांव में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

बोरगांव (चेतन साहू) - सार्वजनिक महिला शौचालय का गंदा पानी  2 महीनो से बह रह है नगर के वार्ड में*

*1 वर्ष पूर्व परिषद को स्वच्छता अभियान के तहत ओ. डी. एफ. प्लस का दर्जा मिला है*

*परिषद को ओडीएफ प्लस का दर्जा मिला है लेकिन स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित*

*वार्ड वासियों द्वारा परिषद में शिकायत करने पर भी नही हो रही कार्यवाही*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 12  में बने सार्वजनिक महिला शौचालय के गटर का गंदा पानी वार्ड के गलियों में 2 महीने से बह रहा है, जिसकी जानकारी वार्ड के लोगो ने वार्ड पार्षद के साथ नगर परिषद में लिखित रूप में की साथ ही तहसील कार्यालय में भी की परंतु अभी तक परिषद द्वारा इस पर किसी भी प्रकार को कोई भी कार्यवाही नही की गई, जहां परिषद नगर में स्वच्छता के नाम पर बड़े बड़े विज्ञापनों के द्वारा लोगो को स्वच्छता का संदेश देती है वही शौचालय का गंदा पानी स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है।

वही दूसरी ओर मुख्य न.पा.अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  शौचालय वर्तमान स्थिति में जर्जर हो चुका है, वही पुराने शौचालय से महज 20 मीटर की दूरी पर  14 लाख  रु की लागत का नया शौचालय बनाया गया है, जिसकी सुविधा पुराने शौचालय से भी अच्छी है, और बहुत जल्द पुराने शौचालय को डिस्मेंटल करने को बात कही है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post