ग्राम कुदवारी, कोसमी खमरा, बर्धिया में हुआ कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान
अमरवाड़ा (जिब्राइल अंसारी) - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशों पर घर चलो घर चलो अभियान के अंतर्गत अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम कुदवारी कोसमी खमरा बर्धिया में मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे गांव में घर घर जाकर 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने जो जन हितेषी कार्य जिसमें कर्ज माफी ,किसानों के लिए सस्ती बिजली ,गौ माता के लिए हर जिले में गौशाला का निर्माण एवं कांग्रेस की रीति नीति हर ग्रामीण तक पहुंचाई । साथ ही मध्य प्रदेश की भा जपा सरकार की नाकामी को घर-घर तक पहुंचाया गया । भाजपा के शासनकाल में महंगाई को आसमान में पहुंचा दिया है ना ही किसानों की सुनी जा रही है ना ही युवाओं को रोजगार मिला । सरकार से सवाल पूछने पर उन्हें लाठी मारकर भगाया जा रहा है किस तरह आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं बैंक स्कूल रेलवे एवं सभी सरकारी दफ्तर के कर्मचारी आए दिन हड़ताल कर रहे हैं मध्य प्रदेश शिवराज सरकार के कुशासन पर किसी को राहत नहीं मिल रही है यह सब बातें ग्रामीणों तक पहुंचाई गई । उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी श्रीमति नेहा सिंह क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, पर्यवेक्षक इंद्रपाल पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल पटेल, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौरसिया समन्वयक सलीम खान ,कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश साहू, शैलेंद्र जैन, जहीर खान,छेत्रीय अध्यक्ष देवकीनंदन मिश्रा,nsui अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार,नगर अध्यक्ष अभय चौरसिया आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू उईके, ओपी नामदेव,विजय ढोके,राजकुमार बरकड़े,संजय जैन,चंचलेश उईके, मिंटू जैन,संकेत देहरिया, चंचलेश मानेकर,पारस साहू।
*महिला कांग्रेस*
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नविता चौरसिया,ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता वर्मा,चंपा ठाकुर,नीरबती भलाबी,मिसिया बाई,शैलकुमारी बंजारा, हरीपवती बाई,सुशीला मारफे,प्रीति यादव,सपना भलाबी, नरबदी मारफे,सुखबती इनबाती,अजय उइके,रामेश्वर उईके,मंगल प्रसाद,बादशाह उईके,गिरधारी साहू,शिवनंदन साहू,बल्लू उईके,कमल यादव,अनिल यादव,रघुनंदन यादव,ओमकार चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments